कानपुर के रावतपुर स्थित एक स्कूल में छात्राओं के साथ चालक ने अश्लील बातों के साथ ही अश्लील हरकत भी की। घटना के समय स्कूल प्रबंधक की निजी कार का चालक छात्राओं को प्रैक्टिकल परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहा था। छात्राएं जब घर पहुंची तो उन्होंने परिजनों को जानकारी दी। परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के साथ ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। रावतपुर आवास विकास निवासी प्राइवेट नौकरी करने वाले की बेटी मसवानपुर स्थित एक स्कूल में 12वीं की छात्रा है। पिता ने बताया कि बेटी के साथ एक और छात्रा उसी स्कूल में पढ़ती है। बीती 10 दिसम्बर को स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्राओं को अपनी निजी कार से जवाहरपुरम मकसूदाबाद प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए भेजा था। लौटने पर बेटी ने बताया कि कार का चालक उनके सामने अश्लील बाते कर रहा था और अपशब्दों का प्रयोग भी खूब किया था। छात्रों से बोला दुष्कर्म कर लो पीड़िता ने पिता को यह भी जानकारी दी कार में अन्य छात्र भी बैठे हुए थे। चालक उन्हें अश्लील हरकत करने के लिए उकसा रहा था। साथ ही उसने छात्रों से यह भी कहा कि इनके साथ दुष्कर्म कर लो। छात्रा के मुताबिक वापस लौटने के बाद उसने स्कूल प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे इतर प्रबंधन की तरफ से कह दिया गया कि उसी चालक के साथ कार में स्कूल जाना होगा। छात्राओं ने घर पहुंचकर माता पिता को घटना की जानकारी दी। स्कूल में हंगामा छात्रा के साथ हुई घटना को सुनते ही परिजनों का गुस्सा फट पड़ा। वो आनन फानन में स्कूल पहुंचे औऱ जमकर हंगामा किया। रावतपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। रावतपुर इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले में तहरीर मिल गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।