चित्रकूट में हिंदू एकता का संदेश देते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “सभी जात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई।” उनका यह बयान विवादों में घिर गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने लिखा, “ब्राह्मण की बेटी को चमार की लुगाई,” जिससे हिंदू समाज में भारी आक्रोश फैल गया। ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन
मीरा भारती की टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। जिलेभर में सैकड़ों लोग एक बैनर तले इकट्ठा हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए मीरा भारती की गिरफ्तारी की मांग की। विरोध कर रहे ब्राह्मण समाज ने चित्रकूट पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय ब्राह्मण युवाओं के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर रही है। इससे समाज में पुलिस के प्रति गुस्सा और बढ़ गया है। प्रदर्शन के दौरान “पुलिस मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए गए। गिरफ्तारी की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी
ब्राह्मण समाज ने साफ कहा है कि जब तक मीरा भारती को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा। समाज के नेताओं ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।इस विवाद ने जिले में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। ब्राह्मण समाज जहां मीरा भारती के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है, वहीं कुछ राजनीतिक संगठनों ने इसे जातीय संघर्ष का रूप देने की कोशिश शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर
प्रशासन की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। हालांकि, जिले में बढ़ते तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2024/12/comp-33-11_1734369298-6WiQuu-300x225.gif)