Drishyamindia

चित्रकूट में पीडीए की जन चौपाल:सपा नेता ने कहा- थानों में जाति पूछकर मिल रहा न्याय, गरीब कल्याण योजनाएं बंद

चित्रकूट जिले की ग्राम पंचायत कपसेठी की निषाद बस्ती में पीडीए जन चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें पूर्व जिला अध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनुज सिंह यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार सामंती विचारधारा पर काम कर रही है और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के हक मारे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के 90% थानों पर एक विशेष वर्ग का कब्जा है और जाति के आधार पर न्याय दिया जा रहा है। महंगाई और योजनाओं पर उठाए सवाल
यादव ने उज्ज्वला योजना की नाकामी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि गरीब सिलेंडर रिफिल नहीं करा पा रहे हैं। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही और कर्ज माफी का वादा भी अधूरा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने शादी अनुदान और कन्या विद्या धन जैसी योजनाएं बंद कर दी हैं, जिससे गरीबों और छात्रों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “सरकार सिर्फ पांच मुद्दों पर केंद्रित है – भारत-पाकिस्तान, हिंदू-मुसलमान, श्मशान-कब्रिस्तान, ईद-दिवाली और मंदिर-मस्जिद।” “योगीराज नहीं, जंगलराज चल रहा है” वरिष्ठ नेता श्री पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार में न बेटियां सुरक्षित हैं, न आम नागरिक, न किसान और न ही नौजवान। गरीब लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में लगी है। छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष कुशल यादव ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार में बेरोजगारी भत्ता और समाजवादी पेंशन मिलती थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने सब कुछ बंद कर दिया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता राधेश्याम यादव, टेकचंद निषाद, संतोष निषाद, रामकिशोर पटेल, राममिलन विश्वकर्मा, सुशीला देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े