चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक नीरज की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान नीरज पुत्र फूल शंकर के रूप में हुई है, जो नागपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। रविवार को नीरज घर से नागपुर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। जीआरपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी। नीरज के चाचा सुखेन्द्र ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने नीरज की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि नीरज के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका और बढ़ जाती है। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि नीरज की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। नीरज अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मां राजकुमारी बेटे की मौत की खबर सुनकर बदहवास हो गईं। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन लगातार रो रहे हैं। गांव में भी इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।