शासन ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल का तबादला पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के रूप में कर दिया है। हाथरस में अब बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। निपुण अग्रवाल की तैनाती पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में शासन ने की थी। उस समय वह गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त थे। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय का तबादला 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में कमांडेंट के पद पर किया गया था। अब 1 साल बाद शासन ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल का तबादला किया है। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा हाथरस के पुलिस अधीक्षक होंगे। मूलतः बिहार के रहने वाले सिन्हा वर्ष 1996 बैच के पीपीएस हैं। बाद में उनकी आईपीएस के रूप में पदोन्नति हुई। वह वर्तमान में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं। अब शासन ने उन्हें हाथरस का एसपी बनाया है। बात यदि वर्तमान एसपी निपुण अग्रवाल के कार्यकाल की करें तो वर्तमान एसपी निपुण अग्रवाल के कार्यकाल में ज्यादातर बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ।