हरदोई में डीएपी खाद की किल्लत से पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। शुक्रवार को साधन सहकारी समिति हरपालपुर में खाद वितरण की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के 700 से अधिक किसान मौके पर पहुंच गए। खाद वितरण को लेकर पुलिस प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर मौजूद किसानों ने भी जमकर हंगामा काटा। किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया। 8 घंटे तक लाइन में लगे खाद की एक-एक बोरी के लिए लोगों को 8 घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। खाद के लिए महिलाएं घरों का चूल्हा-चौका छोड़कर खाद की लाइन में घंटों मशक्कत करते हुए दिखाई पड़ीं। यहां तक की बुजुर्ग और दिव्यांग भी खाद के लिए लाइन में लगा दिए गए। 500 में से 300 बोरियों का वितरण केंद्र सचिव प्रभात सिंह ने बताया 500 बोरी डीएपी खाद का स्टॉक मिला था। जिसमें करीब 300 बोरियों का वितरण हो चुका है। खाद वितरण के लिए महिला पुरुष तथा दिव्यांगों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी। नियमानुसार खाद का वितरण किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के नेता गवर्नर सिंह भगत ने बताया सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। किसानों को खाद न मिलने से रबी की फसल बर्बाद हो रही है, खेत सूख रहे हैं। ग्रामीणों ने बताई पीड़ा…. 3 दिन से काट रहा चक्कर गुलौली गांव निवासी राजू यादव ने बताया 3 दिन से खाद के लिए समिति के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खाद की एक बोरी भी नही मिल सकी। मजबूरन उन्हें बगैर खाद के ही गेंहू की बुवाई करनी पड़ेगी। धक्का-मुक्की में कपड़े तक फट गए नंदना गांव निवासी नरेंद्र देव शुक्ला ने बताया खाद के लिए सुबह से ही लाइन में लगे थे। धक्का मुक्की में उनके कपड़े तक फट गए। लेकिन देर शाम तक खाद नसीब नहीं हुई।