सोमवार को आजमगढ़ जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन अहिरौला थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस क्रम में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने चौकीदारों से मुलाकात की। थाने के चौकीदारों ने एसपी ग्रामीण से साफा और जूता न मिलने की शिकायत की। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण ने सराहनीय काम करने वाले चौकीदारों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चौकीदार ने खोली थाने की पोल इसी क्रम में एसपी ग्रामीण चिराग जैन चौकीदारों से उनकी समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान अहिरौला थाना क्षेत्र के गहजी गांव के चौकीदार सुरेश यादव ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए थाने के स्टाफ की शिकायत की। चौकीदार सुरेश यादव ने एसपी ग्रामीण को बताया कि चौकीदार होने के नाते जो गोपनीय सूचनाएं मिलती हैं। थाने के स्टाफ दलालों के माध्यम से पैसा लेकर मामले को दफा दफा कर देते हैं। इसके साथ ही यही काम थाने के लोगों के द्वारा भी किया जा रहा है। चौकीदार का कहना है कि मेरी व्यक्तिगत समस्या कभी समाधान नहीं हुआ। इसके साथ ही चौकीदार ने यह भी कहा कि मेरी चौकीदारी रहे या जाए इसका मुझे कोई गम नहीं है। पर जो कुछ यहां हो रहा है उसे मैं आपके सामने बयां कर रहा हूं। एसपी ग्रामीण बोले लिया गया है प्रार्थना पत्र कराई जा रही है जांच इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि चौकीदार का प्रार्थना पत्र ले लिया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जो भी मामला सामने आएगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण चिराग जैन लगातार जिले के थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को अहिरौला थाने के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां चौकीदार ने थाने की पोल खोल कर रख दी।