मुजफ्फरनगर छपार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को उसी गांव का दूसरे समुदाय का एक युवक बहला फुसलाकर ले गया था। इसके बाद पुलिस ने युवती के 161 के बयान कराकर 164 के बयान देने तक के लिए सखी वन स्टाप सेंटर भेज दिया था और आरोपी बाल सुधार गृह। परिजन का आरोप था 15 दिसंबर को एक मुस्लिम युवक किशोरी का भाई बताकर मिलने के लिए वन स्टाप सेंटर पहुंचा था। उसने शुभम नाम बताया था और पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने बाल अपचारी के विरोध में बयान दिया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश देते हुए इस मामले की जांच सीओ सदर राजू कुमार साव को सौंपी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद सीओ राजू कुमार साव ने वन स्टाप सेंटर जाकर पड़ताल की तो पीड़ित परिजन के आरोप सही पाए गए। क्योंकि किशोरी से मिलने गए युवक की पहचान की कोई भी आइडी वहां नहीं मिली। सीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी दी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार चौकी प्रभारी इला दास, हेड कांस्टेबल अनुप्रिया, कांस्टेबल रेनू व प्राची और छपार थाने में तैनात महिला कांस्टेबल अंजली को निलंबित कर दिया है। हालांकि पुलिस अभी तक धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।