Drishyamindia

छत पर बैठी युवती को पड़ोसी ने दबोचा:विरोध करने पर आरोपी के भाई ने गुंडों संग घर पर किया हमला

Advertisement

कानपुर के हरबंशमोहाल थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने छत पर बैठी युवती को बदनीयती से दबोच लिया। उसका मुंह दबाकर अश्लीलता करने का प्रयास किया। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। इसके बाद आरोपी के भाई ने गुंडों के संग घर पर धावा बोल दिया। धमकाते हुए कहा कि अगर तुम्हारी वजह से मेरे भाई पर मुकदमा हुआ या जेल गया तो जान से मार देंगे। हरबंशमोहाल थाने की पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पहले बदनीयती से दबोचा फिर घर में घुसकर परिवार को दी धमकी
हरबंशमोहाला थाना क्षेत्र के मथुरी मोहाल में रहने वाली महिला ने बताया कि 4 फरवरी की रात 9 बजे उनकी बेटी खाना खाने के बाद छत पर टहल रही थी। इस दौरान मोहल्ले मे रहने वाला आकाश गौतम उर्फ नाटे बगल की छत से चढ़कर ऊपर आ गया और प्रार्थिनी की बेटी का हाथ पकड़कर जोर जबरदस्ती करते हुये अश्लील हरकत करने लगा। इस पर उनकी बेटी ने जोर से चिल्लाया तो वह परिवार समेत छत पर पहुंच गई। इस पर आरोपी बेटी और उनके परिवारीजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। इस पर पीड़ित परिवार ने डायल-112 और हरबंशमोहाल थाने पर मामले की जानकारी दी। क्यों कि बेटी को बदनीयती से खींचने के बाद पूरा परिवार डर गया था। उसी रात लगभग 12 बजे आरोपी आकाश गौतम का भाई विशाल गौतम अपने साथ आठ-दस गुंडों के साथ घर पर धावा बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा, कहा कि मेरे भाई को अगर जेल हो गयी तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। मोहल्ले के लोगों ने बीचबचाव किया तो आरोपी का भाई और दबंग वह से लौटे। पीड़िता की तहरीर पर गुरुवार को हरबंशमोहाल थाने की पुलिस ने आरोपी आकाश गौतम उर्फ नाटे, विशाल गौतम और आठ-दस गुंडों के खिलाफ अश्लीलता करने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े