Drishyamindia

जनेश्ववर मिश्रा पार्क में फोटो शूट पड़ेगा महंगा:प्री वेडिंग के लिए 17 हजार रुपए का भुगतान करना होगा, जीएसटी चार्ज अलग से लगेगा

Advertisement

जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री वेंडिंग फोटो शूट के लिए पहले से कई गुना अधिक खर्च करना पड़ेगा। एलडीए ने यहां के लिए नई दर लगा दिया है। इसमें एक प्री वेंडिंग शूट के लिए 17 हजार रुपए और जीएसटी चार्ज अलग से देना होगा। अभी तक प्री वेडिंग के लिए प्रति फोटो शुल्क 300 रुपए का चार्ज था। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की स्वीकृति मिलने के बाद नई दरों को लागू भी कर दिया गया है। काफी ज्यादा शूट हो रहा है
इन दिनों प्री-वेडिंग शूट का काफी क्रेज है। राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क हरियाली होने की वजह से शादी के पहले (प्री वेडिंग) फोटो शूट की अधिक डिमांड है। यहां प्रतिदिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अलग-अलग स्थलों की फोटो शूट करने के लिए आ रहे हैं। इसे देखते हुए एलडीए के उद्यान अनुभाग की ओर से पहले से निर्धारित शुल्क को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। जिसे प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। शूट के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क पहली पसंद पार्क में जो भी फोटोग्राफर प्री वेडिंग फोटो के लिए अभी तक 300 रुपये का भुगतान करना होता था। प्री वेडिंग फोटो शूट के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क राजधानी में पहली पसंद बनता जा रहा है। जहां पेशेवर फोटोग्राफर कपल को ले जाकर लोकेशन सेट करते हैं और उनकी फोटो करते हैं। इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए शुल्क बढ़ाया गया है। एलडीए में उद्यान अधिकारी एसके भारती ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री वेंडिंग फोटो शूट का प्रचलन बढ़ रहा है। साथ ही बड़ी संख्या में प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी यहां फोटो शूट करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसलिए अब नया रेट लागू किया गया है। अभी तक कई लोग इस पार्क में सिर्फ टिकट लेकर प्री-वेडिंग शूट कर लेते हैं। फोटो शूट के लिए प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी। साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद फोटो शूट की अनुमति दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े