Drishyamindia

जमीन विवाद में बदमाशों ने महिला को मारी गोली:हालत गंभीर, प्रयागराज रेफर; दरवाजा खोलते ही की फायरिंग

कौशांबी में जमीन विवाद में बुधवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने महिला को गोली मार दी। महिला अपने घर के दरवाजे पर खटखटाने की आवाज सुनकर बाहर निकली थीं। घटना के समय अजरा का बेटा अब्दुल तन्हा बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिवार बरामदे में खाना खा रहा था। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली अजरा के सीने के दाहिनी तरफ लगी। परिजन तुरंत घायल अजरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से उन्हें मंझनपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार अजरा की हालत अब स्थिर है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश संदीपन घाट थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। दोनों पक्षों के बीच पिछले 4 साल से जमीन कब्जे का विवाद चल रहा है। 4 साल पहले उनके पिता अफजल ने गांव के मुन्ना मंसूरी के भाई शमीम मंसूरी से जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। एएसपी राजेश कुमार के मुताबिक, थाना पुलिस को जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी व केस दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े