Drishyamindia

जलवायु परिवर्तन पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन:बीकेटी में 51 अधिकारियों ने लिया हिस्सा, यूपीरेरा चेयरमैन ने साझा किए अनुभव

Advertisement

दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब में जलवायु परिवर्तन और जलवायु जनित आपदाओं से निपटने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, कृषि, वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों सहित क्षेत्रीय और जिला ग्राम्य विकास संस्थानों के वरिष्ठ प्रशिक्षकों समेत कुल 51 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और यूपीरेरा के अध्यक्ष आईएएस संजय भूसरेड्डी ने अपने प्रशासनिक अनुभवों को साझा किया। संस्थान के अपर निदेशक बी डी चौधरी ने बताया कि यह प्रशिक्षण जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने, आपदाओं से बचाव और प्रभावित समुदायों की सहनशीलता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बाढ़, सूखा, तटीय तूफान और तापमान वृद्धि जैसी जलवायु आपदाओं से निपटने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया। समापन कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार, सहायक निदेशक कुमार दीपक और आपदा प्रबंधन केंद्र के सलाहकार व नोडल अधिकारी ने भी अपने अनुभव साझा किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य वित्त अधिकारी संतोष कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े