हापुड़ में सीडीओ हिमांशु गौतम ने सिवाया और नारायणपुर बास्का गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाई गई पाइप पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पानी की आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया। सीडीओ ने ग्रामवासियों से जानकारी ली। जिन्होंने बताया कि सुबह और शाम नियमित रूप से पानी की आपूर्ति हो रही है। हालांकि, कुछ घरों में पानी का प्रेशर कम है। इस पर सहायक अभियंता को निर्देश दिए गए कि ऐसे घरों की पहचान कर समस्या का समाधान करें। ताकि हर घर तक पर्याप्त पानी पहुंचे। अनावश्यक रूप से पानी न बहाएं ग्रामवासियों को पानी बचाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा गया कि वे अनावश्यक रूप से पानी न बहाएं। अगर किसी के घर पानी बहता हुआ दिखे, तो उन्हें समझाएं और पानी के महत्व के बारे में बताएं। नारायणपुर बास्का में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पाइपलाइन बिछाने के बाद मैन रोड पर टाइल्स सही तरीके से नहीं लगाई गई हैं। सीडीओ ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि टाइल्स ठीक से लगाई जाएं। ताकि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।