जहां खतरा हो वहां बैठकर बदमाश सारी फीलिंग लेता हो, बैंकग्राउंड में इस अजीब से गाने के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। जिसमें दबंग युवक एक दूसरे युवक को घेरकर पीट रहे हैं। डंडे, लात घूंसे और चप्पलों से उसकी पिटाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। 36 सेकेंड के इस वीडियो में लाल रंग की टीशर्ट में एक युवक को आधा दर्जन से ज्यादा दबंग युवकों ने घेर रखा है और उसे बेरहमी से पीट रहे हैं। वो हाथ लगाकर खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा बैकग्राउंड पर अजीब सी लिरिक्स वाला हरियाणवी गाना बज रहा है। अतुल ठाकुर की आईडी से पोस्ट हुआ वीडियो मारपीट का यह वीडियो कानपुर कमिश्नरेट के वेस्ट जोन का बताया जा रहा है। अतुल ठाकुर की इंस्टाग्राम आईडी से यह वीडियो पोस्ट किया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारी का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिली है मगर कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।