Drishyamindia

जालौन में तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार:8 लाख का गांजा और पिस्टल बरामद, एमपी के रहने वाले हैं आरोपी

Advertisement

जालौन के आटा थाना और एसओजी पुलिस ने झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर आटा टोल के पास वाहन चेकिंग के दौरान 32 किलो गांजा, एक अवैध पिस्टल और बिना नंबर प्लेट की कार के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सभी गांजा तस्करी के लिए जा रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चेकिंग के दौरान मिली सफलता कालपी के डिप्टी एसपी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए एसओजी टीम और आटा थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने आटा टोल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की कार को देखकर पुलिस ने शक के आधार पर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने उसे घुमाकर भागने की कोशिश की। गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा पुलिस ने कार का पीछा किया और 3 आरोपियों को पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 32 किलो 250 ग्राम गांजा, जिसकी बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है, एक इंग्लैंड में बनी अवैध पिस्टल और बिना नंबर प्लेट की कार बरामद हुई। आरोपियों का आपराधिक इतिहास सीओ ने बताया कि तीनों आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। मुख्य आरोपी संजय त्रिपाठी पर 2001, 2004 और 2007 में हत्या के मामले दर्ज हैं, जिनमें दोष साबित हो चुका है। उसके साथी कमलेश प्रजापति पर 2009 में महिला की हत्या का मामला दर्ज है, जिसमें भी दोष साबित हो चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े