जालौन में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। चोर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दुकानों में घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के देव नगर चौराहे का है। जहां एक चोर ने कन्फैक्शनरी और आइसक्रीम पार्लर में सेंध लगाकर नगदी चोरी कर ली। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकान मालिक दिव्यांशु अग्रवाल उर्फ रामजी, जो नगर व्यापार अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि उनकी दुकान में रविवार रात एक चोर ने दीवार तोड़कर और एल्यूमिनियम दरवाजे को नीचे से टेढ़ा करके दुकान में प्रवेश किया। चोर ने दुकान के अंदर रखी गुल्लक को तोड़कर उसमें रखे 12 हजार रुपए चुरा लिए। इसके बाद वह उसी रास्ते से फरार हो गया। सीसीटीवी में कैद वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है। नकाबपोश चोर पहले एल्यूमिनियम के दरवाजे को नीचे से टेढ़ा करता है। फिर दुकान में घुसकर बैग में पैसे रखता है। गुल्लक को तोड़कर फरार हो जाता है। चोर का पूरा चेहरा नकाब से ढका हुआ है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जालौन कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। व्यापारियों में डर और आक्रोश इस घटना के बाद जालौन के व्यापारियों में डर और आक्रोश का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।