Drishyamindia

जालौन में सरकारी एम्बुलेंस की हालत बिगड़ी, VIDEO:बीच सड़क हुई खराब, स्वास्थ्य कर्मी धक्का लगाते दिखे, सीएमओ बोले- जांच होगी

Advertisement

यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर उजागर हो गई है। ताजा मामला जालौन के उरई का है, जहां एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस बीच सड़क पर खराब हो गई। हालात इतने खराब हो गए कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश करनी पड़ी, लेकिन एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हो सकी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। बीच सड़क बंद हुई एंबुलेंस, मरीजों के लिए संकट
घटना जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के बीएसए कार्यालय के पास की है। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (UP 32 BG 8122) एक मरीज को लेने जा रही थी, तभी वह अचानक बंद हो गई। स्वास्थ्यकर्मियों और चालक ने पहले उसे स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो सबने उतरकर एंबुलेंस को धक्का दिया। बावजूद इसके, एंबुलेंस दोबारा स्टार्ट नहीं हो सकी। देखें 4 तस्वीरें… स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो
एंबुलेंस के इस हालात को देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के उन दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है, जिनमें उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के बड़े-बड़े वादे किए थे। सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में जालौन के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा ने कहा कि एंबुलेंस खराब होने की वजह का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े