Drishyamindia

जियाउद्दीन केस की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार:अंबेडकरनगर में पुलिस हिरासत में मौत का मामला, जांच अटकी

अंबेडकरनगर में पुलिस हिरासत में हुई जियाउद्दीन की मौत के मामले में न्याय की प्रक्रिया धीमी चल रही है। सीओ सिटी की ओर से भेजी गई फॉरेंसिक रिपोर्ट का अभी इंतजार है। रिपोर्ट के बिना जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। सीओ सिटी ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट के लिए कई बार रिमाइंडर भेजा गया, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं है। इसलिए जांच में देरी हो रही है। यह मामला मार्च 2021 का है। जैतपुर में हुई लूट के एक आरोपी की तलाश में अंबेडकरनगर स्वाट टीम ने आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र से जियाउद्दीन (36) को हिरासत में लिया था। उसे सम्मनपुर थाने में रखा गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि हार्टअटैक के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ अकबरपुर थाने में हत्या और अपहरण का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पक्ष में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। मृतक के भाई शहाबुद्दीन की आपत्ति पर सीजेएम सुधा यादव ने फाइनल रिपोर्ट को निरस्त कर दिया। उन्होंने जांच को अपूर्ण और दोषपूर्ण बताया। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जांच की जिम्मेदारी सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य को सौंपी थी। आरोपी स्वाट टीम के पूर्व प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र पाल सिंह का वाराणसी तबादला हो चुका है। अन्य सात आरोपी सिपाही विभिन्न थानों में तैनात हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े