Drishyamindia

जिला मुख्यालय स्थानांतरित करने को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध जारी:कल निकलेगा पैदल मार्च, समर्थन में जुटे व्यापारी और किसान यूनियन

संभल के जिला मुख्यालय को नया विवाद शुरू हो गया है, जनपद की घोषणा के 13 साल के बाद भी अभी तक स्थाई मुख्यालय की स्थापना नहीं हुई है। 24 नवंबर को हुई संभल हिंसा के बाद अब सुरक्षा के लिहाज से ज़िला मुख्यालय स्थानांतरित किए जाने की अटकलों के बीच अधिवक्ताओं आज क्रमिक अनशन तीसरे दिन नहीं हुआ है, बल्कि बैठक करके अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय केंद्र बिंदू बहजोई में बनाए रखने की मांग को लेकर कल पैदल मार्च निकालने की योजना बनाई है। अधिवक्ता लगातार मुखर होकर जिला मुख्यालय का स्थान दूसरी जगह स्थानांतरित करने का विरोध कर रहे हैं। रविवार को जनपद संभल की कोतवाली बहजोई क्षेत्र में जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की अध्यक्ष अलका गोस्वामी के आवास पर अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई, आज तीसरे दिन पांच अधिवक्ताओं का आज क्रमिक अनशन नहीं हुआ है। जिला मुख्यालय का स्थान स्थानांतरित किए जाने की अटकलों के बीच अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू किया है। भाकियू टिकैत, तहसील गुन्नौर एवं बहजोई के व्यापार मंडल ने अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन मिला है। मुख्य रुप से अर्जुन सिंह, अमरीश यादव, नीरज यादव, शबनम एवं हरप्रसाद राणा, देवेश कुमार, संजीव कुमार, ताज मौ., रविशंकर, अखिलेश कुमार एवं व्यापारी चंद्रप्रकाश, ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार, रजत कुमार, राकेश कुमार, सुमित सर्राफ, आयुष वार्ष्णेय आदि आंदोलन अभियान में शामिल है। अध्यक्ष अलका गोस्वामी ने बताया कि जिला मुख्यालय केंद्र बिंदु बहजोई में बनाए रखने की मांग को लेकर कल एक पैदल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें चंदौसी बहजोई एवं गुन्नौर के अधिवक्ता शामिल होंगे, साथ ही किसान यूनियन के अलावा व्यापार मंडल का भी समर्थन मिला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े