Drishyamindia

जिस लड़की की हत्या की चल रही थी जांच:सर्विलांस टीम ने अम्बेडकरनगर से किया बरामद

Advertisement

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने जिस लड़की के अपहरण और हत्या के मामले में जांच शुरू की थी, वह लड़की अंबेडकरनगर जिले से जिंदा बरामद हुई है। पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कराने के लिए उसे न्यायालय भेज दिया है। 16 नवंबर को डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अमौना पाण्डेय गांव के पास सड़क किनारे बोरे में बंद एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ था। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था, लेकिन मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका। बिसरा सुरक्षित कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों में सूचना भेजी। लड़की के अपहरण और हत्या के मामले FIR एक सप्ताह बाद, त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर लाला गांव निवासी बुधिराम चौरसिया डुमरियागंज थाना पहुंचे और लड़की के कपड़े, फोटो आदि देख कर उसकी शिनाख्त अपनी 18 वर्षीय बेटी सुमन चौरसिया के रूप में की। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के एक युवक पर अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई। लड़की जिंदा मिली डुमरियागंज पुलिस ने लड़की के सिम कार्ड को सर्विलांस पर लगाया, जिससे पुलिस को पता चला कि लड़की का लोकेशन अंबेडकरनगर जिले में है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि सुमन अपने रिश्तेदार के घर अंबेडकरनगर में मौजूद है। पुलिस ने तुरंत वहां छानबीन शुरू की और सुमन को बरामद कर डुमरियागंज थाने ले आई। जब पुलिस ने सुमन को उसके पिता बुधिराम चौरसिया के सामने पेश किया, तो पिता खुशी के मारे फफक कर रो पड़ा। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि लड़की को बरामद कर लिया गया है। लड़की का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े