Drishyamindia

जीआरएम स्कूल के छात्र अभिज्ञान ने दुबई में जीते पदक:दुबई में “वर्ल्ड माइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप” और “वर्ल्ड मेंटल मैथ्स ओलंपिक्स” में अभिज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Advertisement

जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच के कक्षा 7 के छात्र, अभिज्ञान वार्ष्णेय ने हाल ही में दुबई में आयोजित “वर्ल्ड माइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप” और “वर्ल्ड मेंटल मैथ्स ओलंपिक्स” में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम रोशन किया। वर्ल्ड माइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में अभिज्ञान का टॉप प्रदर्शन अभिज्ञान ने वर्ल्ड माइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में रूबिक क्यूब की तीनों श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल किया। इसके अलावा, एन-फीक्स कैटेगरी में उन्होंने सेकंड रनर अप की ट्रॉफी भी जीती। वर्ल्ड मेंटल मैथ्स ओलंपिक्स में कांस्य पदक वर्ल्ड मेंटल मैथ्स ओलंपिक्स में अभिज्ञान ने किड्स कैटेगरी की 8×8 डिजिट मल्टीप्लीकेशन में कांस्य पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 40 देशों के प्रतिभागी शामिल थे। विद्यालय प्रबंधन ने अभिज्ञान को दी बधाई इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक, राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य, रनवीर सिंह रावत ने अभिज्ञान को बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े