मऊ में 25 से 27 दिसंबर तक होने वाली जूनियर बालिका राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वाराणसी की टीम का जनपद स्तर पर गुरुवार
को चयन होगा। इसके लिए सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा के इनडोर मैट पर सुबह 9 बजे वजन होगा वहीं 11 बजे से कुश्ती होगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी मंडल के चयन के लिए उपलब्ध होंगी। आज जनपद तो कल होगा मंडल स्तर का चयन
इस संबंध में बात करते हुए वाराणसी के कुश्ती संघ के सचिव गोरख यादव ने बताया – जनपद स्तर के चयन में सेलेक्टेड खिलाड़ियों का अगले दिन 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे वजन और फिर 11 बजे कुश्ती होगी। उन्होंने बताया- मऊ में होने वाली जूनियर बालिका राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बनारस के जनपद स्तर के खिलाड़ियों का चयन आज से शुरू होगा। इन भार वर्गों में लिया जाएगा ट्रायल
गोरख यादव ने बताया- बालिका फ्रीस्टाइल जूनियर प्रतियोगिता के लिए वजन का मानक 50, 53, 55, 57, 59, 57, 65, 65, 68, 73, व 76 किलो तक है। जो भी बालिका पहलवान भाग लेना चाहती हैं समय से पहुंचकर चयन ट्रायल में भाग ले सकती है। उन्होंने बताया आयु वर्ग 2004-2006 के बीच की जन्म तिथि होनी चाहिए जिनकी जन्म तिथि 2007 हैं चिकित्सा व माता-पिता द्वारा प्रमाण पत्र देने पर चयन ट्रायल में प्रतिभा कर सकती है। एक किलो की मिलेगी छूट
ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए जन्म एवं निवास का सत्यापन करने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, दो फोटो पासपोर्ट साइज साथ लाना अनिवार्य होगा वजन में 1 किलो तक की छूट होगी।