Drishyamindia

जेल में बंद कर्मचारी को वेतन मांगने का अधिकार नहीं:हाईकोर्ट ने कहा- काम नहीं तो वेतन नहीं में छूट से सरकारी खजाने का होगा नुकसान

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि काम नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत में छूट देने से राज्य के खजाने का नुकसान होगा। भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में रहने के दौरान का वेतन मांगने का याची को वैध अ​धिकार नहीं है। न्यायमूर्ति अजय भनोट की पीठ ने हाथरस के ​शिवाकर सिंह की याचिका पर यह आदेश दिया। याची बिजली विभाग में कार्यरत थे। इस दौरान उन पर कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगने का एक उपभोक्ता ने आरोप लगाते हुए ​शिकायत की। भ्रष्टाचार निवारण अ​धिनियम की​ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके चलते उन्हें 23 जनवरी 15 से 18 दिसंबर 18 तक जेल में रहना पड़ा। प्रतिवादी विभाग ने जेल अव​धि के दौरान का वेतन ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ के सिद्धांत पर देने से इन्कार कर दिया। इससे नाराज होकर याची ने हाईकोर्ट में याचिका दा​खिल की। न्यायालय ने पक्षों को सुनने के बाद कहा कि काम नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत में छूट दी जाती है तो राज्य के खजाने का बेवजह नुकसान होगा। काम नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत में तभी छूट दी जाती है जब नियोक्ता किसी कर्मचारी को काम करने से रोकता है। न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े