ग्रेटर नोएडा की जेल में बंद 86 किसानों को आखिरकार जमानत मिल गई। अब यह किसान जल्द ही रहा होंगे। गौरतलब है कि 4 दिसंबर को आंदोलन के दौरान अलग-अलग जगह से किसानों को गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद किसानों को लुकसर जेल भेज दिया गया था, तभी से लगातार गौतमबुद्धनगर की बार एसोसिएशन, किसान संगठन और विपक्षी पार्टियों भी इस गिरफ्तारी का विरोध कर रही थी और किसानों की रिहाई की मांग कर रही थी। जिला बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष उमेश भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की जिला जेल में बंद 86 किसानों को जमानत मिल गई है, जल्द ही वह जेल से रिहा हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा के दो अलग-अलग थानों से जेल भेजे गए 42 और 44 किसानों की जमानत हो गई है।
उनका बैल ऑर्डर जा रहा है, जल्द ही उनको रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि किसान आंदोलन में बार एसोसिएशन ने किसानों के लिए उनकी लड़ाई लड़ी और आगे भी उनके साथ इस लड़ाई में लड़ते रहेंगे।