अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र में राज्य कर विभाग की टीम ने जैकेट कारोबारी की फर्म पर छापेमारी की। सुबह से रात तक टीम फर्म पर मिले कागजातों को खंगालती रही। जहां टीम को जैकेट कारोबारी के यहां दस करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी मिली। जहां कारोबारी ने 27 लाख रुपए तत्काल जमा कर दिए। हालांकि टीम की छापेमारी जारी रही। उधर राज्य कर विभाग की टीम ने इस छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस टीम को दूर रखा। मुरादाबाद से कई गाड़ियों में आई जीएसटी की टीम ने देर रात तक की छापेमारी
मिली जानकारी के मुताबिक अपर आयुक्त ग्रेड एक आरएस द्विवेदी को सूचना मिली थी कि अमरोहा जिले के नौगावां सादात में कई जैकेट कारोबारी जैकेट बनाने में इस्तेमाल होने वाले रॉ मटेरियल की खरीद फरोख्त बिना प्रपत्रों के कर रहे है। साथ ही सारा मेटीरियल बड़ी मात्रा में दिल्ली से खरीद कर लाया जा रहा है। इसके बाद अपर आयुक्त ग्रेड 2 आरए सेठ के निर्देश पर 15 टीमों में शामिल 25 अधिकारियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया। जहां टीम ने गोपनीय रूप से इस कारोबार की रेकी की। जहां टीम को पता चला कि बुधवार को बड़ी संख्या में माल फर्म पर आएगा। सुबह से ही टीम ने अपनी कार्यवाही शुरू की। बड़ी संख्या में जीएसटी चोरी कर रहा था जैकेट कारोबारी
जहां टीम ने देखा कि कारोबारी की ओर से खरीद के अनुरूप कम बिक्री दिखाई जा रही है और नगद रूप में नगण्य कर जमा किया जा रहा है। जहां जांच अधिकारियों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राशि बिना प्रपत्रों के पाई, जिस पर पांच से बारह प्रतिशत की दर से करदेयता है। इस माल की बिक्री बिना कर दिए ही की जानी थी। जहां अधिकारियों ने कारोबारी को चोरी का यह आंकड़ा समझाया। बताया कि जैकेट के निर्माण के बाद इसकी बिक्री की जाती है तो इसका बिक्री मूल्य लगभग दस करोड़ रुपए होगा। इस पर विभाग को कर नहीं प्राप्त होगा। जहां कारोबारी ने मौके पर 27 लाख जमा किए। उधर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद और चोरी पकड़े जाने की संभावना है। उधर इस मामले में देर रात तक टीम की छापेमारी जारी रही। उधर राज्य कर टीम का कहना है कि इस तरह के और भी कारखाने है। जहां कर चोरी किया जा रहा है। ऐसे कारखानों और फर्मों पर भी जल्द कार्रवाई होगी।