जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा का तबादला हो गया है। उन्हें अब प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। उनकी जगह अंबेडकर नगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ. अजय पाल शर्मा का कार्यकाल रहा प्रभावी डॉ. अजय पाल शर्मा का कार्यकाल जिले में अपराध नियंत्रण के लिहाज से प्रभावी माना गया। उन्होंने बड़ी संख्या में पशु तस्करों, लुटेरों और शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसा। उनके कार्यकाल में पुलिस ने कई मुठभेड़ों में अपराधियों को घायल किया और उन्हें जेल तक पहुंचाया। पुलिस की सक्रियता का असर जिले की कानून व्यवस्था में साफ देखा गया। हालांकि, इस दौरान कई सनसनीखेज आपराधिक वारदातें भी हुईं, जिनमें से अधिकांश का पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा किया। नए एसपी के सामने चुनौतियां नए एसपी डॉ. कौस्तुभ के सामने जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और सर्दियों में बढ़ने वाली चोरी, लूट और छिनैती जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की चुनौती होगी। उन्हें रात के समय शहर से लेकर दूरदराज के इलाकों में पुलिस गश्त को सख्त और सघन बनाना होगा।