Drishyamindia

जौनपुर में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:अमित शाह के बयान को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Advertisement

जौनपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की दोपहर को लगभग डेढ़ बजे आप जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर बाबा साहब का चित्र हाथों में लेकर विरोध दर्शाया। साथ में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। नेताओं में से एक अद्वितीय विरासत का अपमा आप जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि 17 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है। यह टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक अद्वितीय विरासत का अपमान है। बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है। जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं। कलंकित करने का कोई भी प्रयास अपमान एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक हैं। जो हमारे गणतंत्र के नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है। डॉक्टर अंबेडकर समानता न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है। हमारे राष्ट्र की सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है। उक्त के संदर्भ में राष्ट्रपति से आग्रह है, कि आप भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अमित शाह के इस्तीफे और उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक माफी मांगने के लिए बाध्य करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े