जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार में एक किसान से एटीएम से निकाले गए 20 हजार रुपये की छिनैती का मामला सामने आया है। पुलिस लोगो लगी स्विफ्ट डिजायर कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों की सूझबूझ और बहादुरी से एक बदमाश को पकड़ लिया गया, जबकि तीन अन्य फरार हो गए। कैसे हुई घटना?
ककराही बेलवा गांव के किसान आत्माराम यादव ने शनिवार दोपहर 3:30 बजे बेलवा बाजार स्थित हिताची बैंक के एटीएम से 20 हजार रुपये निकाले। जैसे ही वे बाहर निकले, पुलिस लोगो लगी एक स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे चार लोगों में से दो बदमाश बाहर निकले। एक ने आत्माराम यादव को पकड़ लिया और दूसरे ने उनकी जेब से पैसे निकाल लिए। ग्रामीणों की बहादुरी
आत्माराम यादव के शोर मचाने पर आसपास के दो बाइक सवार ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए कार का पीछा किया। बदमाशों की कार तेज गति से मड़ियाहूं की ओर भागी। नगर के बेलवा रोड स्थित डाकखाने के पास जाम लगने के कारण कार की रफ्तार धीमी हुई। इसी बीच, दो बदमाश हनुमान बिल्डिंग की गली से भाग निकले। कार चालक एक अन्य बदमाश के साथ गोला बाजार की ओर भागा, लेकिन वहां भी जाम लगा था। दूसरा बदमाश भी भीड़ में गायब हो गया। ग्रामीणों ने कार चालक को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक समेत कार को हिरासत में ले लिया। क्षेत्राधिकारी भी कोतवाली पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 20 से 25 एटीएम कार्ड भी मिले, जो बदमाशों के आपराधिक मंसूबों की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है और हिरासत में लिए गए चालक से पूछताछ जारी है।