Drishyamindia

जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार:पैर में लगी गोली, दो जनपदों में 15 मामले दर्ज, लग चुका गैंगस्टर एक्ट भी

Advertisement

जौनपुर की नेवढ़िया पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान एक अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। मौके से एक देसी तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की प्लेटिना बाइक बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमित कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान पर थे। इसी बीच अढ़नपुर की ओर से एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी तेजी से भागने लगा। तत्काल इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम और अन्य टीमों को दी गई। घेराबंदी के बाद मुठभेड़
पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर होरैया गेट नहर पुलिया के पास आरोपी को रोकने की कोशिश की। खुद को घिरता देख बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। हालांकि, आरोपी के दोनों फायर मिस हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया। 15 मुकदमों में वांछित था आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम भुवालचंद्र सेठ उर्फ बऊ निवासी अईनच, थाना ऊंच, जनपद भदोही बताया। आरोपी के खिलाफ जौनपुर और भदोही जिलों में 2022 से अब तक कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक सुग्रीव गुप्ता, नमोनारायण राय, विनोद कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र बिंद, संजय यादव, चंद्रेश सिंह, सूरज सोनकर, नौशाद अहमद और रवि मौर्य शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े