Drishyamindia

झांसी में एक्सीडेंट में सगे भाइयों की मौत:बाइक से बहन के घर जा रहे थे, बेकाबू कार ने रौंदा, पिछले माह मां की डेथ हुई थी

Advertisement

झांसी में एक्सीडेंट में सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका मामेरा भाई घायल है। तीनों बाइक से बहन के घर जा रहे थे। रास्ते में तेज गति में आ रही कार ने उनको रौंद डाला। छोटे भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि बड़े भाई ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसा शुक्रवार देर रात गरौठा थाना क्षेत्र के मऊरानीपुर रोड पर निमगाना गांव के पास हुआ है। बहन की डिलेवरी हुई थी, देखने जा रहे थे मृतकाें की पहचान सुरेंद्र (26) पुत्र उद्दी और उसके छोटे भाई सुनील (20) के रूप में हुई है। दोनों टीकमगढ़ के पलेरा थाना क्षेत्र के कछोरा गांव के रहने वाले थे। मृतक के जीजा सोम कुमार ने बताया कि सुनील और सुरेंद्र की बहन रामदेवी की शादी गरोठा के मढ़ा गांव में हुई है। पिछले दिनों रामदेवी की डिलेवरी हुई थी। शुक्रवार रात को सुनील और सुरेंद्र बाइक से बहन को देखने मढ़ा गांव जा रहे थे। उनके साथ उनके मामा का बेटा करन भी था। रात करीब 10 बजे जब वे निमगाना गांव के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति में आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुनील की मौके पर मौत हो गई। जबकि सुरेंद्र और करन को गुरसराय सीएचसी रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान सुरेंद्र की भी मौत हो गई। करन की हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मां की मौत के बाद घर के बुझ गए चिराग हादसे में सुरेंद्र और सुनील की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। पिछले माह 19 नवंबर को उनकी मां की मौत हो गई थी। 30 नवंबर को त्रियोदशी हुई थी। महिला की मौत के सदमा से परिवार अभी उभर भी नहीं पाया था कि अब दोनों भाइयों की मौत हो गई। इससे घर के चिराग ही बुझ गए। बड़े भाई की शादी हो चुकी थी। उसके 3 साल की एक बेटी है, जबकि पत्नी पूजा प्रेग्नेंट भी है। वहीं, छोटा भाई सुनील अविवाहित था। उनकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। दोनों अपने पिता उद्दी के साथ खेती किसानी के साथ मजदूरी करते थे। गरौठा थाना प्रभारी बलराज साही का कहना है कि पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े