झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) एजुकेशन सिटी भी बसाने जा रहा है। इसकी कवायद बीडा प्रशासन ने ईओआई (अभिरुचि का आमंत्रण) की प्रक्रिया के साथ शुरू कर दी है। इसमें दिलचस्पी रखने वाली कंपनियां 28 जनवरी तक शामिल हो सकती है। एजुकेशन सिटी में कई नामी-गिरामी शैक्षिक संगठनों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसे आकार लेने में तीन माह का समय लगेगा। बीडा बोर्ड से मिली थी मंजूरी 10 नवंबर को बीडा बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी। बोर्ड ने एजुकेशन सिटी समेत मिक्स्ड यूज सिटी, हास्पिटल सिटी, वाटर रिर्सोस एवं स्किल्ड डेवलपमेंट आधारित प्रस्ताव मंजूर किए थे। एजुकेशन सिटी की दिशा में काम आरंभ हो गया। प्रस्तावित एजुकेशन सिटी में उच्च शिक्षा क्षेत्र में जानी-मानी संस्थानों को स्थान मिलेगा। तकनीकी शिक्षण के विशेषज्ञ संस्थानों को जगह मिलेगी। ईओआई प्रक्रिया के जरिए इच्छुक संस्थानों की शैक्षिक समेत वित्तीय क्षमता परखी जाएगी। 28 जनवरी को प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सीईओ अमृत त्रिपाठी ने बताया कि एजुकेशन सिटी के लिहाज से भी बीडा को तैयार किया जा रहा है। 400 हेक्टेअर में अगले माह से शुरू होगा काम बीडा के तहत विकास कार्य अगले माह शुरू होने की उम्मीद है। 400 हेक्टेयर में यहां सबसे पहले भू-समतलीकरण, सड़क, बिजली के खंभे, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी की व्यवस्था समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए 1500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। शुरुआत में 500 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली कंपनियों को जमीन आवंटन में प्राथमिकता मिलेगी। वहीं, मास्टर प्लान के विजन डॉक्यूमेंट के मुताबिक यहां आवासीय इकाइयों के लिए 16.2, व्यवसायिक 3.2, प्रतिष्ठान 2.8, मिश्रित भू उपयोग 7.9, ग्रीन बेल्ट 15.1, परिवहन 15.1 प्रतिशत जमीन सुरक्षित रखी जाएगी।