झांसी में दबंगों ने 65 साल की बुजुर्ग महिला पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। पहले कहासुनी हुई तो पुलिस को बुला लिया गया। दरोगा समझाकर चले गए। उनके जाते ही हमलावर हाथों में लाठी-डंडे लेकर दौड़ते हुए आए। गेट खोला तो बुजुर्ग नजर नहीं आई। वे घर के बाहर अलाव पर ताप रही थी। तब हमलावर उनकी ओर दौड़े और हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग महिला का सिर फूट गया। परिजन दौड़कर बाहर आए, तब तक आरोपी भाग गए। घटना 17 दिसंबर को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कबीरधाम कॉलोनी की है। अब इसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले बेटे को पीटा, दो दिन बाद मां को
आईटीआई स्थित कबीरधाम कॉलोनी निवासी रघुनाथ ने बताया कि 14 दिसंबर को पड़ोसी कमलकिशोर के परिवार ने मेरे बेटे रमाशंकर के साथ मारपीट की थी। घर में घुसकर बिजली का मीटर, स्कूटी, टीवी आदि सामान तोड़ दिया था। अगले दिन बेटे ने प्रेमनगर थाने में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपियों के शांतिभंग में चालान कर दिए थे। जमानत होने पर वे रंजिश रखने लगे। 17 दिसंबर को आरोपियों ने फिर विवाद किया। सूचना पर पुलिस आ गई और दोनों पक्षों को समझाकर दरोगा चले गए। उनके जाते ही देवेश उर्फ पीटर, उसका भाई ललित आदि हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए। मेरे घर का गेट खोला तो कोई नजर नहीं आया। मैं और मेरी पत्नी फूलवती घर के बाहर अलाव के पास बैठे थे। पत्नी हमलावरों को देखकर घर के तरफ भागी। तभी आरोपियों ने लाठी से उन पर हमला कर दिया। इससे वह जमीन पर गिर गई। हमला के बाद भाग गए आरोपी रघुनाथ ने आगे बताया कि हमले के बाद मैं चिल्लाते हुए घर की तरफ भागा। तब अंदर से परिवार के लोग आ गए। तब तक आरोपी भाग गए। पत्नी को बहुत खून बह रहा था। पुलिस को फोन किया तो दरोगा आ गए। इसके बाद पत्नी को जिला अस्पताल ले गए। वहां पर इलाज कराया। अब दोबारा से थाने में शिकायत दी है। प्रेमनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह का कहना कि पीड़ित और आरोपी पक्ष पड़ोसी है। उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।