Drishyamindia

झांसी में दुल्हन को हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचाया:शहीद पिता की इच्छा को बेटे ने किया पूरा; अनोखी विदाई देखने उमड़ा गांव

Advertisement

झांसी में मंगलवार को शादी के बाद एक दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा किया गया। ऐसा दुल्हन के भाई ने ही किया। क्योंकि, उनके पिता मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही थे। बेटी को हेलिकॉप्टर से विदा करने की उनकी इच्छा थी। लेकिन, बेटी के हाथ पीले होते, उससे पहले ही वे शहीद हो गए। ऐसे में पिता की इच्छा को बेटे ने पूरा किया। दूल्हा भी हेलीकॉप्टर देख चौंक गया। जब वह दुल्हन को हेलिकॉप्टर में लेकर आया तो अनोखी विदाई देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। 2 तस्वीरें देखिए 6 साल पहले शहीद हुए थे पिता
झांसी के पालर गांव निवासी राजबहादुर यादव मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनके बेटे यदुवीर यादव ने बताया कि कुछ साल पहले गांव के पास एक दुल्हन की विदाई हेलिकॉप्टर से हुई थी। पिता ने इसे अपनी आंखों से देखा था। जब वे घर आए तो बोले कि मैं भी अपनी छोटी बेटी पूजा की विदाई हेलिकॉप्टर से करुंगा। लेकिन, 2018 में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से पिता शहीद हो गए थे। अब घर की जिम्मेदारी यदुवीर के ऊपर आ गई थी। यदुवीर ने कुछ समय पहले छोटी बहन पूजा का रिश्ता मैरी गांव निवासी अभिषेक पुत्र जितेंद्र यादव से तय कर दिया। सोमवार को अभिषेक बारात लेकर पूजा के घर पहुंच गया। हेलिकॉप्टर देख दूल्हा भी चौंक गया
रातभर सारी रस्में हुई और मंगलवार सुबह विदाई का समय आया। वर पक्ष के लोग गाड़ी सजाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक एक हेलिकॉप्टर आसमान में मड़राते हुए विवाह घर के पास उतर गया। तब यदुवीर यादव ने आकर बताया कि मेरी बहन पूजा की विदाई इसी हेलिकॉप्टर से होगी। यह सुनते ही दूल्हा भी चौंक गया। सारी रस्में होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलिकॉप्टर में बैठा और घर के लिए रवाना हो गया। झांसी से सटे मैरी गांव में दोपहर को जब हेलिकॉप्टर दूल्हा-दुल्हन को लेकर नीचे आया तो पूरा गांव अनोखी विदाई को देखने उमड़ पड़ा। सभी ने शहीद पिता के सपने को साकार करने वाले बेटे की सराहना की। दूल्हा प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। दूल्हा बोला-साले ने पिता के सपने को साकार किया
दूल्हा अभिषेक ने कहा- अभी हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई का ट्रेंड चल रहा है। कुछ समय पहले हेलिकॉप्टर से एक विदा हुई थी। तब पूजा यानी दुल्हन के पिता ने प्रण लिया कि वो भी अपनी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से करेंगे। मगर, समय को ये मंजूर नहीं था और वो एक घटना में शहीद हो गए। जब मेरी सगाई हुई तो पूजा ने मुझे इस बारे में बताया था। पूजा की भाई की तरफ से ही पूरी व्यवस्था की गई और हेलिकॉप्टर से विदाई कराई गई। मैंने सोचा नहीं था, लेकिन शहीद पिता के सपने को साले ने साकार कर दिया। ……………………………… यह भी पढ़ें
बदायूं जामा मस्जिद में नीलकंठ मंदिर का दावा: हिंदू पक्ष बोला- सर्वे से क्यों डर रहे, मुस्लिम पक्ष का जवाब- सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश यूपी में संभल के बाद अब बदायूं की जामा मस्जिद चर्चा में है। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि जामा मस्जिद असल में नीलकंठ महादेव का मंदिर है। मंगलवार को जिला कोर्ट में हिन्दू पक्ष ने सर्वे की मांग रखी तो मुस्लिम पक्ष ने जवाब दिया कि ये सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े