Drishyamindia

झांसी में पत्नी के सामने पति का अपहरण:4 बदमाश जबरन कार में डालकर ले गए, जेठ व उनके बेटों पर जताया शक

Advertisement

झांसी में कार सवार 4 बदमाश पत्नी के सामने पति का अपहरण कर ले गए। वो काम करके घर लौटा था और अपनी बाइक अंदर रख रहा था। तभी बदमाश जबरन उसे कार में डालकर ले गए। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। पूरा मामला रक्सा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का है। पत्नी ने अपने जेठ और उसके बेटों पर ही शक जताया है। रक्सा पुलिस, स्वाट टीम समेत 3 पुलिस टीमें पीड़ित की तलाश में जुटी हैं। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई है। काम करके घर लौटा था पति
रक्सा के राजापुर गांव निवासी नंदकिशोर अहिरवार राजमिस्त्री हैं। पत्नी लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि पति नंदकिशोर बुधवार को काम से इमलिया गांव गए थे। शाम 6:30 बजे वे घर लौट आए और अपनी बाइक अंदर रख रहे थे। तभी लाल रंग की कार से तीन-चार लोग आए। उन्होंने पति को जबरदस्ती कार में बैठाया और अपने साथ ले गए। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति का जमीन विवाद में अपहरण किया गया है। अपहरण में जेठ, उसके बेटों और छोटू यादव का हाथ हो सकता है। काफी खोजबीन के बाद भी पति का पता नहीं चल पा रहा है। सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, नंदकिशोर के बड़े भाई अपने हिस्से की जमीन बेच चुके हैं। वह उसके हिस्से से भी जमीन चाहते हैं। इसे लेकर दोनों के बीच पिछले छह साल से विवाद चल रहा है। सीओ सदर ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज करके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पीड़ित को बरामद कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े