Drishyamindia

झांसी में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अरेस्ट:पशु तस्करी के केस में सवा दो साल से फरार था, पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा

Advertisement

झांसी में गुरुवार देर रात पुलिस और 25 हजार रुपए के इनामी पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पैर में गोली मारकर आरोपी को पकड़ लिया। उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। वह पशु तस्करी के एक केस में सवा दो साल से फरार चल रहा था। आज वह केस की पैरवी के लिए कचहरी आया था। पुलिस चेकिंग देख उसने भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने घेराबंदी की तो फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग में उसे दाहिने पैर में गोली लगी है। घटना रक्सा के अठौंदना गांव की है। बाइक से गिरा तो करने लगा फायरिंग एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को अठौंदना के पठारी तिराहे पर स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तक्खर और रक्सा एसओ परमेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी नयागांव की ओर से बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया। वह पुलिस चेकिंग देख वापस मुड़कर भागने लगा। तभी वह पत्थर में टकराकर गिर गया। जब पुलिस ने घेराबंदी की तो पुलिस टीम पर तमंचा से फायरिंग करने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें दाहिने पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया। आरोपी की पहचान राजस्थान के कोटा जिले के रानपुर थाना क्षेत्र के कलम का कुआं निवासी रमेश बंजारा (28) पुत्र श्यामलाल बंजारा के रूप में हुई है। उससे देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, मोबाइल, आधार कार्ड व 600 रुपए बरामद हुए हैं। कंटेनर में मर गए थे 40 गोवंश 15 जून 2022 को जीएसटी टीम सिजवाहा के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर भरे 47 गोवंश मिले थे। भूख-प्यास से 40 गोवंश की मौत हाे गई थी। ड्राइवर प्रयागराज निवासी सलमान और कंडेक्टर माेनू मौके से भाग गए थे। जबकि पशुओं के बीच छुपकर बैठे सहारनपुर निवासी वाजिद और कलीम को गिरफ्तार किया था। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वे जयपुर से 47 गोवंश लोड करके मध्य प्रदेश के शिवनी ले जा रहे थे। रक्सा पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। तब रमेश बंजारा का नाम प्रकाश में आया। पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी। रमेश पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। आज वह अपनी पैरवी के लिए कचहरी आया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े