झांसी से बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार देर रात NIA की टीम ने छापेमारी की। उनके साथ यूपी ATS की टीम भी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के पास सलीम बाग सुपर कॉलोनी में रात 2:30 मुफ्ती खालिद के घर टीम टीम पहुंची। यहां टीम उनके घर में 8 घंटे से पूछताछ कर रही है। मामला विदेशी फंडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मुफ़्ती खालिद ऑनलाइन दीनी तालीम देते हैं। खबर अपडेट की जा रही है।
Post Views: 2