झांसी में रविवार दोपहर को 10 साल का एक बच्चा नहर में डूब गया। वह नहर में नहा रहा था, तभी नहाते हुए गहरे पानी में चला गया। नहर बंद कराकर आसपास के लोगों ने तलाशने की कोशिश की, मगर उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया है। सोमवार को उसकी तलाश की जाएगी। उधर, बच्चे के डूबने से घर में मातम का माहौल है। रोते हुए नहर पर पहुंचे परिजन लहचूरा थाना के बम्हौरी गांव निवासी भूपेंद्र कुशवाहा का 10 साल का बेटा रचित (10) अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नहर में गया था। करीब तीन बजे वह अपने दोस्तों के साथ नहर में नहा रहा था। नहाने के दौरान वह नहर में डूबने लगा। उसे डूबता देख उसके दोस्त घबरा उठे। शोर मचाते हुए वह लोग भागकर घर पहुंचे। परिजनों को अपने साथ लेकर पहुंचे। परिजनों ने तुरंत एसडीओ सौरभ श्रीवास्तव को फोन करके नहर से पानी बंद कराया। एसडीओ ने तुरंत नहर बंद कराई। थोड़ी देर में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा भी पहुंच गए। पुलिस ने भी उसकी तलाश शुरू की। देर-शाम तक उसकी तलाश होती रही, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। गांव के लोग भी जमा हो गए। देर-शाम तक उसका पता न चलने पर अंधेरा होने पर बचाव कार्य रोकना पड़ा। सीओ लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। सोमवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।