बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बुधवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली पलट गई और उस पर लदी ईंटें हाईवे पर बिखर गईं। हादसे के बाद हाईवे पर लखनऊ की ओर जाने वाली लेन पर लगभग 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे वाहन चालक और यात्री घंटों परेशान रहे। महिलाओं, बच्चों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही, जिससे इमरजेंसी सेवाएं बाधित हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदपुर पुलिस चौकी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिसकर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बिखरी हुई ईंटों को हटाने और यातायात बहाल करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। ट्राली में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे के बाद जाम में फंसे लोगों ने हाईवे की स्थिति को लेकर नाराजगी जताई। यात्रियों ने कहा, “लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर आए दिन जाम लग रहा है। इमरजेंसी सेवाओं में लगी एंबुलेंस तक फंस जाती हैं, जिससे मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पुलिस को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराना चाहिए।”