Drishyamindia

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत:दावत से लौट रहे थे, हादसे में बहन और मासूम भतीजा घायल

Advertisement

बदायूं में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुधवार देर रात एक मां-बेटे की मौत हो गई। उझानी कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक युवती और एक मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात करीब 10 बजे की है। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के यूसुफनगर गांव के रहने वाले विजय (30) अपनी मां ममता (50), बहन भावना (20) और मासूम भतीजे के साथ एक वैंक्वेट लॉन में आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे वैंक्वेट लॉन से निकलकर हाइवे पर आए, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विजय और उनकी मां ममता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भावना और मासूम बच्चे को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। उझानी के एसएचओ नीरज मलिक के अनुसार, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े