हाथरस में सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में गांव खिजरपुर के निकट ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। जानकारी के अनुसार, सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव खिजरपुर निवासी 35 वर्षीय संजय वाहन चालक था। वह 2 दिन पहले ही अपने घर लौट कर वापस आया था। गुरुवार को उसका शव गांव के निकट ही रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। थोड़ी देर बाद उसकी पहचान हो गई। उसके परिवार के लोग भी पोस्टमॉर्टम हादस पहुंच गए। परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि संजय के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 4