Drishyamindia

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत:रेल पटरी पर मिला शव, एक दिन पहले घर से निकले थे

बहराइच के जरवल रोड इलाके में रविवार सुबह लखनऊ-गोरखपुर रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। रेल कर्मी ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक व स्थानीय थाने पर दी । जानकारी पर जरवल पुलिस व जी आर पी मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई । रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । लखनऊ गोरखपुर रेल मार्ग रविवार की सुबह इलाके में स्थित बसहिया जगत ग्राम के रहने वाले धनलाल उम्र 33 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई । रेल कर्मी ने इसकी सूचना जरवल स्टेशन मास्टर को दी । जानकारी पर जरवल थाने के उप निरीक्षक मुकेश मणि भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई । जिसके बाद रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे । परिजनों के अनुसार, धनलाल शनिवार को साइकिल से घर से निकले थे। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिवार उनकी तलाश कर रहा था। रविवार सुबह उनकी मौत की खबर मिली। थाना प्रभारी जरवल रोड बृज राज प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल रेलवे पुलिस के क्षेत्र में आता है। गोंडा जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े