Drishyamindia

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:बदायूं में दो घायल, साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे तीनों दोस्त

Advertisement

बदायूं में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की रविवार रात मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। हादसा बिल्सी थाना क्षेत्र में बिसौली रोड पर गांव अहमदगंज के पास हुआ। अहमदगंज गांव का कप्तान पुत्र अजय, पूरन (26) पुत्र सरदार सिंह व मनवीर पुत्र हरि सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर इलाके के गांव नागपुर की साप्ताहिक बाजार में खरीदारी को गए थे। वहां से रात को तीनों बाइक से घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायलों को पुलिस अस्पताल ले गई। इनमें पूरन की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर किया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाने को निकले, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही पूरन ने दम तोड़ दिया। बिल्सी के एसएचओ ने बताया कि शव कब्जे में लिया है। एक युवक की मौत हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े