बदायूं में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की रविवार रात मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। हादसा बिल्सी थाना क्षेत्र में बिसौली रोड पर गांव अहमदगंज के पास हुआ। अहमदगंज गांव का कप्तान पुत्र अजय, पूरन (26) पुत्र सरदार सिंह व मनवीर पुत्र हरि सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर इलाके के गांव नागपुर की साप्ताहिक बाजार में खरीदारी को गए थे। वहां से रात को तीनों बाइक से घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायलों को पुलिस अस्पताल ले गई। इनमें पूरन की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर किया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाने को निकले, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही पूरन ने दम तोड़ दिया। बिल्सी के एसएचओ ने बताया कि शव कब्जे में लिया है। एक युवक की मौत हुई है।