Drishyamindia

ट्रैक्टर की टक्कर से 11 साल के बच्चे की मौत:मां-बाप का इकलौता बेटा था, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ लगाया जाम

हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षीय बच्चे की मौत ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। बेहंदर-असही रोड पर बीएसएनएल टावर के पास हुए इस हादसे में एसबी इंटर कॉलेज का छात्र शिखर ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार, शिखर अंदर बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान बेहंदर से असही की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल शिखर को परिजन तत्काल लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यह हादसा कुलदीप के परिवार के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। शिखर उनका एकलौता बेटा था और परिवार में एक बहन लक्ष्मी भी है। बेटे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए संडीला के इंस्पेक्टर इफ्तिखार हुसैन और कासिमपुर थानाध्यक्ष आदित्य मौर्या मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मार्ग पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े