Drishyamindia

ट्रैक्टर-टेम्पो की टक्कर में एक की मौत:शादी से लौट रहा था युवक, चार घायल; परिजनों ने कराया मुकदमा

Advertisement

फर्रुखाबाद में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार शाम करीब 6 बजे की यह घटना नवाबगंज-बबना रोड पर स्थित डिग्री कॉलेज के पास की है। हरदोई के खड़ौआपुर निवासी कमलाकांत उर्फ विरोधी पाल अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने नवाबगंज आए थे। वापसी में वह कासगंज के भगवान सिंह के टेम्पो में अन्य रिश्तेदारों के साथ दिल्ली जा रहे थे। डिग्री कॉलेज के पास नवाबगंज की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इस टक्कर में कमलाकांत टेम्पो से बाहर गिर गए और ट्रैक्टर का पहिया उनके पैरों पर से गुजर गया। दुर्घटना में टेम्पो चालक भगवान सिंह, उनका पुत्र सौरभ और हरदोई के पचदेवरा निवासी सुशील कुमार भी घायल हुए। घायल कमलाकांत को पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। वहां से उन्हें कानपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी के अनुसार, मृतक की पुत्री नैन्सी की शिकायत पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े