Drishyamindia

ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर:हादसे में एक की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर, बस्ती रेफर

Advertisement

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के टड़वा स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की देर रात एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवारों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए बस्ती भेज दिया गया है। बाइक सवारों की भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर मची अफरातफरी घटना के समय डुमरियागंज थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी इकबाल अहमद (35) अपने साथी लक्ष्मण प्रजापति (30) के साथ बाइक पर बस्ती की तरफ जा रहा था। दोनों असनहरा से किसी निजी कार्य के लिए लौट रहे थे। जब वे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तब उनकी बाइक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई। मृतक को अस्पताल में मृत घोषित किया गया, घायल को रेफर किया गया घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घायलों को बेवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां डॉक्टरों ने इकबाल अहमद को मृत घोषित कर दिया, जबकि लक्ष्मण प्रजापति की हालत गंभीर होने के कारण उसे बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने की घटना की जांच, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को इलाज के लिए बस्ती भेज दिया गया है, और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े