लखीमपुर खीरी में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार बारात से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं घायल का इलाज चल रहा है। यह घटना फरधान थाना क्षेत्र के लीलाकुआं बाजार के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पतरासी, थाना शारदानगर से एक बारात लीलाकुआं बाजार पहुंची थी। बारात के बाद बराती कार से लखीमपुर लौट रहे थे। इसी दौरान लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर कार ने आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार मोहित पुत्र रमेश, निवासी ग्राम पतरासी, गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक थाना फरधान राजेश कुमार ने बताया, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के पीछे तेज रफ्तार और लापरवाही मुख्य कारण मानी जा रही है।