शाहजहांपुर के तिलहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर नवीन गल्ला मंडी के पास रात 9:45 बजे एक प्राइवेट बस की खराब खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची। दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। बस का चालक अभी भी वाहन में फंसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्राली खराब होने के कारण करीब 15 मिनट से हाईवे पर खड़ी थी। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। उन्होंने बताया कि घायलों के इलाज को प्राथमिकता दी जा रही है और उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ट्रैक्टर का मलबा हटाने में भी जुटी है ताकि यातायात सुचारू हो सके।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/comp-43_1738949393-XqShNJ-300x225.gif)