इटावा के भरथना कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम पक्केताल के गोल चक्कर पर मंगलवार रात करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया और औरैया की ओर भागने में सफल हो गया। जानकारी के अनुसार, घटना के समय मृतक और घायल सभी एक ही बाइक पर सवार थे और बाजार से सब्जी तथा घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक ग्राम पक्केताल स्थित गोल चक्कर पर पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रामफल शाक्य उर्फ अल्ले (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बृजेश कुमार (35 वर्ष) और दीपक (16 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल जिला अस्पताल रेफर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भरथना सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने रामफल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बृजेश और दीपक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। डंपर चालक की तलाश शुरू
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक रामफल के पिता सुरेश चंद्र शाक्य और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटना के बाद डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया और डंपर की पहचान की जा रही है।