Drishyamindia

डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत:इटावा में हुआ हादसा, तीसरा साथी घायल, फेरी लगाकर गांव की ओर लौट रहे थे

Advertisement

इटावा के सैफई इलाके में इटावा-मैनपुरी रोड पर गुरुवार को तेज रफ्तार बालू भरे डंपर से बाइक टकरा गई। हादसे में दो फेरी वालों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना नगला राठौर और नगला अनिया मोड़ के पास की है, जब तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, बालू भरा डंपर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोग— हजरत अली (45 वर्ष) और बालू खां (56 वर्ष)— मौके पर ही दम तोड़ गए। तीसरे व्यक्ति काले खां (47 वर्ष) को गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव धरेदा सोनई के निवासी के रूप में हुई है। ये लोग गर्म कपड़ों का व्यापार करते थे और गांव-गांव जाकर फेरी लगाते थे। सूचना मिलते ही सैफई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी के शवगृह में रखवाया। डंपर चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े