हरदोई में शुक्रवार की रात बिलग्राम कन्नौज मार्ग एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद सड़क के किनारे एक दंपति को टक्कर मारी है। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, वही दंपति भी ज़ख्मी हुए है। तीनों ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार 22 वर्षीय देवेंद्र पुत्र महेंद्र व उसका साथी 20 वर्षीय अमित पुत्र किशन निवासी ग्राम गनीपुर थाना बिलग्राम जो अपने गांव से छिबरामऊ गांव बाजार करने आया था। बाइक सवार बाजार कर वापस गांव जा रहे थे, तभी जरसेनामऊ गांव के पास एक तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वही साथी अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद घासीराम पुरवा के पास खड़े दंपति विपिन व सीमा को भी डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सीएचसी बिलग्राम में चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक देवेंद्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनाम की कार्रवाई शुरू कर दी वहीं तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक देवेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर का था इस अचानक हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।